हाल ही में इंडियन वेल्स, का आयोजन कैलिफ़ोर्निया, यूएस में किया गया, उसके बारे में सत्य कथन है -
कथन 1. कैमरून नोरी ने 2021 बीएनपी परिबास ओपन में पुरुष एकल खिताब जीतकर अपना पहला एटीपी मास्टर्स 1000 जीता।
कथन 2. पौला बडोसा ने महिला एकल खिताब जीता।
कथन 3. इलिस मर्टेंस और सु वेई सीह ने महिला युगल खिताब जीता।
कथन 4. जॉन पीयर्स और फिलिप पोलसेक ​ने मेन्स डबल्स का खिताब जीता।

  • 1

    1, 2 और 3 सत्य है।

  • 2

    2, 3 और 4 सत्य है।

  • 3

    1, 2, 3 और 4 सत्य है।

  • 4

    2, 3और 4 सत्य है।

Answer:- 3
Explanation:-

कैमरून नोरी (Cameron Norrie) ने 2021 बीएनपी परिबास ओपन में पुरुष एकल खिताब जीतकर अपना पहला एटीपी मास्टर्स 1000 जीता। पौला बडोसा (Paula Badosa) ने महिला एकल खिताब जीतने के लिए विक्टोरिया अज़ारेन्का (Victoria Azarenka) को हराया इलिस मर्टेंस (Elise Mertens) और सु वेई सीह (Su Wei Hsieh) ने महिला युगल खिताब जीता जॉन पीयर्स  (John Peers) और फिलिप पोलसेक ​(Filip Polasek) ने मेन्स डबल्स का खिताब जीत बीएनपी परिबास ओपन के बारे में → बीएनपी परिबास ओपन सबसे बड़ा संयुक्त एटीपी टूर मास्टर्स 1000 और डब्ल्यूटीए 1000 टेनिस इवेंट है।  यह सालाना इंडियन वेल्स, कैलिफ़ोर्निया, यूएसए में इंडियन वेल्स टेनिस गार्डन में आयोजित किया जाता है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book