किन देशों ने संयुक्त रूप से COP26 में IRIS पहल शुरू किया -

  • 1

    भारत, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया

  • 2

    पाकिस्तान, तुर्की, जॉर्डन और माली

  • 3

    भारत, ब्राज़ील और जापान

  • 4

    इटली, ब्रिटेन, दुशांबे, ब्रूनेई

Answer:- 1
Explanation:-

भारत, ऑस्ट्रेलिया और यूके ने छोटे द्वीप विकासशील राज्यों (small island developing states - SIDS) के सहयोग से पार्टियों के सम्मेलन (Conference of Parties - COP26) के मौके पर एक नई पहल " इन्फ्रस्ट्रक्चर फॉर रिज़िल्यन्ट आइलैंड स्टेट (IRIS)" शुरू करने की योजना बनाई है।  IRIS मंच का उद्देश्य एक ऐसा बुनियादी ढांचा तैयार करना है जो आपदाओं का सामना कर सके और द्वीप राष्ट्रों में आर्थिक नुकसान को कम कर सके। IRIS पहल को ऑस्ट्रेलिया, भारत और यूके से 10 मिलियन डॉलर की शुरुआती फंडिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा।  2021 का संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) 31 अक्टूबर से 12 नवंबर, 2021 तक होने वाला है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book