हाल ही में आईपीएल में किन दो नई टीमें ने हिस्सा लेने का निर्णय लिया है -

  • 1

    लखनऊ और जयपुर

  • 2

    भुनेश्वर और पटना

  • 3

    चंडीगढ़ और भोपाल

  • 4

    अहमदाबाद और लखनऊ

Answer:- 4
Explanation:-

अहमदाबाद और लखनऊ दो नई टीमें हैं जो 2022 से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League - IPL) का हिस्सा होंगी। यानी अब प्रतियोगिता में टीमों की संख्‍या दस हो जाएगी ।  आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप (RP-Sanjiv Goenka Group - RPSG) लखनऊ टीम के मालिक है जबकि सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (CVC Capital Partners) अहमदाबाद टीम के मालिक है। लखनऊ के लिए आरपीएसजी ग्रुप ने रु. 7090 करोड़, जबकि सीवीसी कैपिटल्स उर्फ इरेलिया (Irelia) ने अहमदाबाद के लिए रु. 5625 करोड़ में बोली जीती है।  आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था।  आईपीएल टूर्नामेंट के चौदह सीजन हो चुके हैं।  15वें सीजन में 10 टीमें आईपीएल खिताब के लिए भिड़ेंगी।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book