वर्ष 2021 में अर्थशास्त्र के क्षेत्र किसे  नोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया है ? 
Who has been awarded the Nobel Prize in the field of Economics in the year 2021?

  • 1

    डेविड कार्ड 

  • 2

    जोशुआ डी एंग्रिस्ट

  • 3

    गुइडो डब्ल्यू इम्बेन्स

  • 4

    उपरोक्त सभी

Answer:- 4
Explanation:-

अर्थशास्त्र के क्षेत्र में 2021 के नोबेल पुरस्कार का आधा हिस्सा कनाडा में जन्मे डेविड कार्ड (David Card) को दिया गया है और दूसरा आधा हिस्सा इज़रायल-अमेरिकी जोशुआ डी एंग्रिस्ट (Joshua D Angrist) तथा डच-अमेरिकी गुइडो डब्ल्यू इम्बेन्स (Guido W Imbens) को संयुक्त रूप से दिया गया है।

  • डेविड कार्ड को श्रम अर्थशास्त्र में उनके अनुभवजन्य योगदान के लिये सम्मानित किया गया है। जोशुआ डी एंग्रिस्ट और गुइडो डब्ल्यू इम्बेंस को "आकस्मिक संबंधों के विश्लेषण में उनके पद्धतिगत योगदान के लिये" पुरस्कृत किया गया।
  • अर्थशास्त्र के क्षेत्र में वर्ष 2020 का नोबेल पुरस्कार पॉल आर मिलग्रोम (Paul R Milgrom) और रॉबर्ट बी विल्सन (Robert B Wilson) को "नीलामी सिद्धांत में सुधार तथा नए नीलामी प्रारूपों के आविष्कारों के लिये" प्रदान किया गया।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book