चेन्नई सुपरकिंग्स
मुम्बई इंडियंस
किंग्स 11 पंजाब
राजस्थान रॉयल्स
कोलकाता नाइट राइडर्स महत्वपूर्ण बिंदु :- 1) कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने IPL के 14वें सीजन के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 10 रन से हरा दिया है, और यह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की IPL में 100वीं जीत है। 2) IPL लीग में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) तीसरे नंबर पर है, मुंबई इंडियंस 204 मैच में 120 जीत के साथ टॉप पर है, वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स 180 मैच में 106 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। IPL 2021 में शामिल 8 टीम व कप्तान :- 1) चेन्नई सुपरकिंग्स - महेंद्र सिंह धोनी 2) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली 3) दिल्ली केपिटल्स - ऋषभ पंत 4) सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वॉर्नर 5) मुम्बई इंडियंस - रोहित शर्मा 6) कोलकाता नाइटराइडर्स - इयोन मोर्गन 7) पंजाब किंग्स - KI राहुल (8) राजस्थान रॉयल्स - संजु सेमसॉन
Post your Comments