हाल ही में किस भारतीय गणितज्ञ को रामानुजन पुरस्कार 2021 मिला -

  • 1

    आनंद कुमार

  • 2

    नीना गुप्ता

  • 3

    श्रीनिवासन

  • 4

    डॉ कैरोलिना अरुजो

Answer:- 2
Explanation:-

भारतीय गणितज्ञ नीना गुप्ता (Neena Gupta) को एफाइन बीजगणितीय ज्यामिति (affine algebraic geometry) और कम्यूटेटिव बीजगणित (commutative algebra) में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए विकासशील देशों के युवा गणितज्ञों के लिए 2021 डीएसटी-आईसीटीपी-आईएमयू रामानुजन पुरस्कार (Ramanujan Prize) मिला है। 
नीना गुप्ता, कोलकाता के भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) में गणितज्ञ प्रोफेसर है । 
वह रामानुजन पुरस्कार प्राप्त करने वाली तीसरी महिला हैं, जिसे पहली बार 2005 में सम्मानित किया गया था और अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स द्वारा विभाग विज्ञान और प्रौद्योगिकी और अंतर्राष्ट्रीय गणितीय संघ के साथ संयुक्त रूप से प्रशासित किया जाता है।
पुरस्कार और सम्मान →
2014 में, प्रोफेसर नीना गुप्ता को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी से 'यंग साइंटिस्ट अवार्ड' मिला था, जिसने उनके काम को हाल के वर्षों में बीजगणितीय ज्यामिति में अब तक किए गए सर्वश्रेष्ठ कार्यों में से एक बताया। 2019 में, प्रोफेसर गुप्ता 35 वर्ष की आयु में 'शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार' प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के लोगों में से एक बन गई ।
उन्होंने 70 साल पुरानी गणित की पहेली - ज़ारिस्की की रद्दीकरण समस्या को सफलतापूर्वक हल कर लिया है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book