हाल ही में चर्चा में रहा चिल्ले/चिल्लाई-कलां क्या है -

  • 1

    गुरुद्वारा में हुआ बेअदगी का मामला

  • 2

    सेना का LAC पर चीनियों से झड़प

  • 3

    कश्मीर घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में कठोर ठंडी

  • 4

    राजनीतिक पार्टियों पर दल बदल कानून

Answer:- 3
Explanation:-

21 दिसंबर को कश्मीर घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में कठोर शीत ऋतु के पारंपरिक 40 दिन की अवधि शुरू हो गई है। इस अवधि को ‘चिल्ले/चिल्लाई- कलां’ (Chillai kalan) कहा जाता है ।
‘चिल्लई कलां’ एक फारसी शब्द है जिसका अर्थ है ‘बड़ी सर्दी’।
कहा जाता है, कि इस अवधि में कश्मीर के पहाड़ों में हफ्तों तक बर्फ से ढक जाते हैं और शीत लहर अपने चरम पर पहुंच जाती है। प्रसिद्ध डल झील भी जनवरी के अंत तक हिमांक बिंदु तक पहुंच जाती है।
चिल्लाई- कलां के बाद 20 दिनों को चिल्ले/चिल्लाई- खुर्द (Chillai Khurd) तथा उसके बाद के 10 दिनों को चिल्ले/चिल्लाई- बच्चा (Chillai Baccha) के नाम से जाना जाता है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book