हाल ही में पीएम मोदी ने 26 दिसंबर को किस दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है -

  • 1

    सेवा दिवस

  • 2

    सुशासन दिवस

  • 3

    वीर बाल दिवस

  • 4

    इनमे से कोई नहीं

Answer:- 3
Explanation:-

भारत के प्रधान मंत्री, नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने घोषणा की है कि वर्ष 2022 से, 26 दिसंबर को हर साल 'वीर बाल दिवस (Veer Baal Diwas)' के रूप में मनाया जाएगा। 
इस दिन को 4 साहिबजादों (गुरु गोबिंद सिंह जी के चार पुत्र) के साहस को श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाएगा, जिन्होंने 17 वीं शताब्दी में शहादत प्राप्त की थी। 
यह घोषणा 09 जनवरी, 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी (Sri Guru Gobind Singh Ji) के प्रकाश पर्व या सिखों के 10वें गुरु और खालसा समुदाय के संस्थापक की जयंती के अवसर पर की गई थी।
दिन का इतिहास →
26 दिसंबर वह दिन है जिस दिन साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी (साहिबजादे की छोटी जोड़ी) ने 6 और 9 साल की छोटी उम्र में एक दीवार में जिंदा सील करके शहादत प्राप्त की थी। 
साहिबजादा अजीत सिंह जी और साहिबजादा जुझार सिंह जी (साहिबजादे की पुरानी जोड़ी) ने 18 और 14 साल की छोटी उम्र में चमकौर साहिब में दुश्मन से लड़ते हुए 21 दिसंबर, 1705 को शहादत प्राप्त की थी।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book