हाल ही में देश के 73वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं -

  • 1

    आनंद मिश्र

  • 2

    गोपाल गीता नारायनन

  • 3

    भरत सुब्रमण्यम

  • 4

    हरिकृष्णा, पी.

Answer:- 3
Explanation:-

भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी भरत सुब्रमण्यम देश के 73वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं। 
उन्होंने रविवार को इटली में एक टूर्नामेंट में तीसरे और अंतिम ग्रैंडमास्टर मानदंड हासिल किया और यह उपलब्धि हासिल की।
चेन्नई का 14 साल का यह खिलाड़ी कैटोलिका में आयोजित प्रतियोगिता के नौ दौर में 6.5 अंक हासिल कर चार अन्य खिलाड़ियों के साथ सातवें पायदान पर रहा।
उन्होंने यहां अपना तीसरा ग्रैंडमास्टर मानदंड प्राप्त करने के साथ किया और अपेक्षित 2,500 (ईएलओ) अंक भी हासिल कर लिया।
उनके साथी भारतीय खिलाड़ी एम आर ललित बाबू सात अंकों के साथ टूर्नामेंट के विजेता बनकर उभरे। ॉ
उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त एंटोन कोरोबोव (यूक्रेन) सहित तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ बराबरी करने के बाद बेहतर टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर खिताब जीता।
भरत को इस दौरान कोरोबोव और ललित बाबू के खिलाफ दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था और उनका एक मुकाबला ड्रा पर छूटा था।
भरत ने फरवरी 2020 में मॉस्को में एअरोनफ्लोट ओपन में 11 वां स्थान हासिल करने के बाद अपना पहला ग्रैंडमास्टर नाम हासिल किया था। 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book