हाल ही में सैयद मोदी बैडमिंटन 2022 का खिताब किसने जीता -

  • 1

    लक्ष्य सेन

  • 2

    किदांबी श्रीकांत

  • 3

    पी वी सिंधु

  • 4

    मालविका बंसोड़

Answer:- 3
Explanation:-

ऐसे भारतीय शटलर, पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने लखनऊ में सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट (Syed Modi International Tournament) में महिला एकल का खिताब जीता है। 
सिंधु ने साथी भारतीय मालविका बंसोड़ (Malvika Bansod) को 21-13 21-16 से हराकर 2017 के बाद अपना दूसरा सैयद मोदी खिताब जीता। 
2022 सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 18 से 23 जनवरी 2022 तक लखनऊ, उत्तर प्रदेश के बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
अन्य श्रेणियों में विजेता →
पुरुष एकल: फाइनल में से एक के covid -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद, अरनॉड मर्क्ले (Arnaud Merkle) और लुकास क्लेरबौट (Lucas Claerbout) के बीच फाइनल को 'नो मैच (No Match)' घोषित किया गया था।
पुरुष युगल: मैन वेई चोंग (Man Wei Chong) और टी काई वून (Tee Kai Wun) (मलेशिया)
महिला युगल: अन्ना चिओंग (Anna Cheong) और तेओ मेई जिंग (Teoh Mei Xing) (मलेशिया)
मिश्रित युगल: ईशान भटनागर और तनीषा कास्त्रो (भारत)।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book