ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारत के किस फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला -

  • 1

    जय भीम

  • 2

    कूझंगल

  • 3

    सनी

  • 4

    मराक्कर

Answer:- 2
Explanation:-

भारत से पीएस विनोथराज (P S Vinothraj) निर्देशित फिल्म कूझंगल (Koozhangal) ने 20वें ढाका अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एशियाई फिल्म प्रतियोगिता खंड में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। 
बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्री हसन महमूद (Hasan Mahmud) ने ढाका में राष्ट्रीय संग्रहालय सभागार में आयोजित समापन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कार प्रदान किए।
विभिन्न श्रेणियों के लिए पुरस्कारों की सूची इस प्रकार है ↓
जयसूर्या को रंजीत शंकर निर्देशित फिल्म सनी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक का पुरस्कार इंद्रनील रॉयचौधरी द्वारा निर्देशित भारत-बांग्लादेश फिल्म मायर जोंजाल के लिए इंद्रनील रॉयचौधरी और सुगाता सिन्हा को मिला।
विशेष दर्शक पुरस्कार एमी बरुआ निर्देशित फिल्म सेमखोर को दिया गया।
नेपाल से सुजीत बिदारी निर्देशित फिल्म आईना झ्याल को पुतली को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला।
महिला फिल्म निर्माता वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार ईरान की मरियम बहरोलोलुमी निर्देशित फिल्म शहरबानू (शहर की महिला) को दिया गया।
दो बांग्लादेशी फिल्मों, नूरुल आलम अतीक द्वारा निर्देशित लाल मोरोगर झुटी और एन राशिद चौधरी निर्देशित चंद्रबती कोठा को ऑडियंस अवार्ड मिला।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book