हाल ही में किस देश ने भारत को सभी अनुबंधित 70,000 AK-203 असॉल्ट राइफलें सौंप दी है -

  • 1

    अमेरिका

  • 2

    चीन

  • 3

    रूस

  • 4

    जापान

Answer:- 3
Explanation:-

रूस ने सभी अनुबंधित 70,000 AK-203 कलाश्निकोव असॉल्ट राइफलें (Kalashnikov assault rifles) भारतीय सशस्त्र बलों को दीं है। 
भारतीय सशस्त्र बलों ने 670,000 राइफलों का ऑर्डर दिया था, जिसके लिए भारत और कलाश्निकोव (रूसी रक्षा निर्माण इकाई) के बीच 06 दिसंबर, 2021 को अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे। 
अनुबंध की कुल लागत लगभग 5,124 करोड़ रुपये है। 
अनुबंध में शेल्फ से 70,000 राइफलें खरीदना शामिल था। 
शेष 600,000 राइफलों का निर्माण भारत-रूसी संयुक्त उद्यम कंपनी, इंडो-रूस राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL) द्वारा किया जाएगा, जो प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (ToT) [कोरवा राइफल फैक्ट्री, अमेठी में] के तहत अमेठी, उत्तर प्रदेश, भारत में स्थित है। 
लाइटवेट AK-203 राइफल्स सेना की इन-सर्विस INSAS (इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम) राइफल की जगह लेगी।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book