IISc ने भारत के सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर के रूप में किसे कमीशन किया -

  • 1

    CDC 6600

  • 2

    परम सिद्धि

  • 3

    सिम्युलेटर टूलकिट

  • 4

    परम प्रवेगा

Answer:- 4
Explanation:-

भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc.), बेंगलुरु ने भारत के सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटरों में से एक, परम प्रवेगा (Param Pravega) को स्थापित और चालू किया है। 
यह किसी भारतीय शैक्षणिक संस्थान का सबसे बड़ा सुपर कंप्यूटर भी है। 
परम प्रवेगा की कुल सुपरकंप्यूटिंग क्षमता 3.3 पेटाफ्लॉप्स (1 पेटाफ्लॉप क्वाड्रिलियन या 1015 ऑपरेशन प्रति सेकेंड के बराबर) है।
सुपरकंप्यूटर को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) द्वारा डिजाइन किया गया है। 
इसे राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (National Supercomputing Mission - NSM) के तहत विकसित किया गया है, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) की एक संयुक्त पहल है, और सी-डैक और आईआईएससी द्वारा कार्यान्वित किया गया है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book