जी – 20 सम्मेलन
जी - 7 सम्मेलन
राष्ट्रमंडल
इनमें से कोई नहीं
जी – 7 का यह 45 वां सम्मेलन है, जो फ्रांस के बियारेटज शहर में 22 से 26 अगस्त के बीच होगा और इस सम्मेलन में नरेंद्र मोदी विशेष अतिथि के तौर पर भाग लेंगे।जी – 7 में जापान, इटली, जर्मनी, फ्रांस, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल है।वर्ष 1976 से कनाडा की सहभागिता के बाद यह समूह जी – 7 के नाम से जाना जाता है।जी – 7 एक अनौचारिक संगठन है। जिसका कोई मुख्यालय अथवा सचिवालय नहीं है। इसका कोई चार्टर (संविधान) भी नहीं है।
Post your Comments