पाकिस्तान
ईराक
ईरान
बलूचिस्तान
पाकिस्तान को वैश्विक मानकों पर खरा उतरने में विफल रहने के चलते उसे विस्तृत काली सूची में डाल दिया है।ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में FATF के एशिया – प्रशांत समूह की दो दिनों तक हुई बैठक में यह फैसला किया गया।समूह ने यह पाया कि पाकिस्तान ने धन शोधन और आतंकवाद के वित्त पोषण संबंधी 40 अनुपालन मानकों में से 32 का पालन नहीं किया।आतंकवादी गतिविधियों के लिये धन मुहैया कराना और धन शोधन के 11 प्रभावी मानकों में से पाकिस्तान 10 में खरा नहीं उतर पाया।
Post your Comments