विश्व निर्वाचन निकाय संघ (AWEB) का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है –

  • 1

    ओम बिड़ला


  • 2

    सुनील अरोड़ा


  • 3

    अंशुला कांत


  • 4

    विवेक जौहरी


Answer:- 2
Explanation:-

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त विश्व निर्वाचन निकाय संघ (AWEB) के चेयरमैन बने, उनका कार्यकाल दो वर्ष का होगा।भारत को रोमानिया से दो वर्ष की अवधि के लिए अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है।मुख्य बिंदु – 2017 में बुखारेस्ट (रोमानिया की राजधानी) में भारत को विश्व निर्वाचन निकाय संघ (AWEB) का उपाध्यक्ष चुना गया था।AWEB का झंडा इसके नए चेयरमैन सुनील अरोड़ा को सौंपा गया है, यह झंडा दो वर्ष तक भारतीय चुनाव आयोग के पास रहेगा।नई दिल्ली में India International Institute of Democracy and Election Management (IIIDEM) में एक AWEB केंद्र की स्थापना की जायेगी, इसकी स्थापना डॉक्यूमेंटेशन, अनुसन्धान व प्रशिक्षण इत्यादि के लिए की जायेगी।सुनील अरोड़ा मौजूदा समय में भारत के 23 वें मुख्य चुनाव आयुक्त है।


Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book