मुंबई
नई दिल्ली
बीजिंग
शंघाई
7 से 9 सितंबर, 2019 के मध्य इसका आयोजन नई दिल्ली में किया गया।इस वार्ता में बुनियादी ढाँचा, ऊर्जा, उच्च तकनीक, संसाधन संरक्षण और नीति समन्वय पर संयुक्त कार्य समूहों की बैठकें आयोजित हुई।इस वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व नीति आयोग (National Institution for Transforming India – NITI Aayog) के उपाध्यक्ष, डॉ. राजीव कुमार ने और चीनी पक्ष का नेतृत्व चीन के राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग (National Development and Reform Commission – NDRC) के अध्यक्ष, हे लिफेंग (He Lifeng) ने किया।वार्ता के दौरान के दोनों देशों के बीच व्यापार असंतुलन को दूर करने के लिये ठोस कदम उठाने पर बल दिया गया।
Post your Comments