केंद्र सरकार ने कब से ई-सिगरेट पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की घोषणा किया है –

  • 1

    16 सितंबर

  • 2

    18 सितंबर

  • 3

    22 सितंबर

  • 4

    02 अक्टूबर

Answer:- 2
Explanation:-

केंद्र सरकार ने 18 सितम्बर 2019 को ई-सिगरेट के उत्पादन तथा बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।इसका मतलब है कि ई-सिगरेट के उत्पादन, बिक्री, विनिर्माण और विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा।यह निर्णय केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया।ई-सिगरेट (ईलेक्ट्रानिक सिगरेट) ऐसा यंत्र है जो देखने में साधारण सिगरेट जैसा लगता है।इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट एक बैटरी-चालित डिवाइस होती है।ई-सिगरेट द्वारा तम्बाकू या गैर-तम्बाकू पदार्थों की भाप को सांस के साथ भीतर ले जाती है।ई-सिगरेट एक ट्यूब के आकार में होती है।ई-सिगरेट का बाहरी हिस्सा सिगरेट तथा सिगार जैसा ही बनाया जाता है।


Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book