भारत का सबसे पूर्वी गाँव विजयनगर अरुणांचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है –

  • 1

    चांगलांग

  • 2

    पूर्व कमेंग

  • 3

    पूर्व सियांग

  • 4

    लोहित

Answer:- 1
Explanation:-

भारतीय वायुसेना ने अरुणांचल प्रदेश में विजयनगर एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (ALG) का उद्घाटन चांगलांग जिले में किया।इसके द्वारा चीन की सीमा के निकट सेना को सैन्य सामग्री के परिवहन में आसानी होगी।विजयनगर भारत का सबसे पूर्वी गाँव है।इस रनवे का उद्घाटन एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ईस्टर्न एयर कमांडर एयर मार्शल आर.डी. माथुर तथा ईस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान द्वारा किया गया।विजयनगर स्थित हवाई पट्टी तकरीबन 4,000 फीट लंबी है और वर्तमान में केवल एन-32 (AN-32) विमान के संचालन हेतु ही प्रयोग की जा सकती है।उल्लेखनीय है कि विजयनगर सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ नहीं है।इस क्षेत्र का सबसे निकटतम शहर मियाओ (Miao) है, जो कि यहाँ से लगभग 157 किमी. दूर है।विजयनगर तीन तरफ म्याँमार से और चौथे हिस्से में नामदफा राष्ट्रीय उद्यान (Namdapha National Park) से घिरा हुआ है।1960 के दशक में केंद्र सरकार ने असम राइफल्स के 200 से अधिक सेवानिवृत्त जवानों और उनके परिवारों को इस क्षेत्र में बसाया था।गोरखा परिवारों के अतिरिक्त इस क्षेत्र में लिसु जनजाति (Lisu tribe) के लोग भी रहते हैं। 


Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book