आईएनएस करंज
आईएनएस खंडेरी
आईएनएस विध्वंस
आईएनएस शौर्य
भारत की आईएनएस कलवरी श्रेणी की दूसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी हाल ही मज़गांव डॉक लिमिटेड द्वारा भारतीय सेना को दी गई है।इस श्रेणी की पनडुब्बियों को भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट-75 के तहत बनाया जा रहा है।आईएनएस खंडेरी समुद्र के अंदर दुश्मन पर नज़र रखने और जवाबी करवाई करने के लिए अत्याधुनिक हथियारों से सुसज्जित है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को नौसेना में दिसंबर 2017 में शामिल किया गया था।स्कॉर्पीन क्लास की दूसरी पनडुब्बी आईएनएस ‘खंदेरी’ को 19 सितम्बर 2019 को मुंबई में लॉन्च किया।स्कॉर्पीन श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी ‘करंज’ का निर्माण 31 जनवरी 2018 को शुरु किया गया था।अभी भी यह पनडुब्बी समुद्री परीक्षण के अपने कई चरण से गुजर रही है।स्कॉर्पीन श्रेणी की चौथी पनडुब्बी ‘वेला’ का मई 2019 में जलावतरण किया था।इसे समुद्री परीक्षण हेतु तैयार किया जा रहा है जबकि दो अन्य स्कॉर्पीन पनडुब्बियां ‘वागीर’ और ‘वागशीर’ निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं।
Post your Comments