चंडीगढ़
हरियाणा
तमिलनाडु
केरल
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चंडीगढ़ में तीन नागरिक केंद्रित सेवाओं का शुभारंभ किया गया।इन सेवाओं में इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम-डॉयल 112, ई-बीट बुक सिस्टम और ई-साथी एप शामिल हैं।ERSS एक एकल आपातकालीन नंबर 112 प्रदान करता है, इससे विशेषकर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी।ई-बीट बुक (E-Beat Book) एक मोबाइल आधारित एप है जो वास्तविक समय में अपराध तथा अपराधियों से संबंधित जानकारी के संग्रह, अपडेशन एवं विश्लेषण को आसान बनाएगा।ई-साथी एप वरिष्ठ नागरिकों सहित आम जनता को पुलिस के संपर्क में रहने में मदद करेगा और सहभागी सामुदायिक पुलिसिंग (योर पुलिस एट योर डोर स्टेप- Your Police at Your Door Step) की सुविधा के लिये सुझाव भी देगा।
Post your Comments