सऊदी अरब
अमेरिका
मंगोलिया
जापान
मंगोलियाई राष्ट्रपति पांच दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मंगोलियाई राष्ट्रपति खल्तमागीन बतुल्गा ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये मंगोलिया स्थित गांदान मठ में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया।इस प्रतिमा का अनावरण मंगोलिया की राजधानी उलन बटोर में स्थित गांधी मठ में किया गया है।एशिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान गोभी रेगिस्तान (मरुस्थल) भी मंगोलिया में स्थित है।मंगोलिया को लैंड ऑफ स्काई के नाम से भी जाना जाता है।
Post your Comments