हाल ही में तटीय गश्ती जहाज वराह का जलावतरण किसके द्वारा किया गया है –

  • 1

    राजनाथ सिंह

  • 2

    नितिन गडकरी

  • 3

    अमित शाह

  • 4

    अरुण जेटली

Answer:- 1
Explanation:-

25 सितंबर 2019 को भारतीय तटरक्षक पोत (Indian Coast Guard Ship-ICGS) ‘वराह’ (Varaha) का चेन्नई में जलावतरण किया गया।ICGS-Varaha का निर्माण लार्सन एंड टूब्रो (L&T) द्वारा किया गया है जो कि एक निजी क्षेत्र की कंपनी है।यह न्यू मंगलौर बंदरगाह से संचालित किया जाएगा एवं कन्याकुमारी तक के अनन्‍य आर्थिक क्षेत्र (Exclusive Economic Zone) में गश्त करेगा।ICGS-Varaha स्‍वदेश विकसित उन्‍नत हल्‍के हेलीकॉप्‍टर (Advanced Light Helicopter) का संचालन करने में सक्षम होने के साथ ही अत्‍यंत तेज़ गति से चलने वाली नौकाओं, चिकित्‍सा सुविधाओं और आधुनिक निगरानी प्रणालियों से लैस है।


Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book