28 सितंबर
28 जुलाई
28 अगस्त
28 अक्टूबर
भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को लायपुर जिले के बंगा में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है।इस बार उनकी 112वीं जन्म जयंती मनाई जा रही है।भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने 08 अप्रैल 1929 को केंद्रीय असेंबली में बम फेंका था।उन्होंने बम फेंकने के बाद गिरफ़्तारी दी और उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा चला गया था।भगत सिंह को 24 मार्च 1931 को फांसी देना सुनिश्चित किया गया था, लेकिन अंग्रेज इतना डरे हुए थे कि उन्हें 11 घंटे पहले ही 23 मार्च 1931 को फांसी पर चढ़ा दिया गया था।उन्होंने साल 1926 में देश की आजादी हेतु नौजवान भारत सभा की स्थापना की।
Post your Comments