विप्रो
टी.सी.एस.
टेक महिन्द्रा
इनफ़ोसिस
भारतीय आईटी कंपनी इनफ़ोसिस ने यह अवार्ड जीता है।इसकी घोषणा न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन के बाद की गयी।यह पुरस्कार इनफ़ोसिस को दिसम्बर में चिली के सेंटिआगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP25) के दौरान दिया जायेगा।इन्फोसिस भारत की एकमात्र ऐसी कॉपोरेट कंपनी है जिसने जलवायु परिवर्तन में अपने प्रयासों के लिए मान्यता प्राप्त की है।हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया की 250 सम्मानित कंपनियों कि सूची में तीसरे स्थान पर हमारे देश की कंपनी इंफोसिस है।इन्फोसिस के CEO व MD हैं – सलिल पारेख
Post your Comments