सबमरीन आईएनएस खंडेरी को 28 सितंबर को नौसेना में शामिल किया गया, यह किस प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है –

  • 1

    प्रोजेक्ट - 75

  • 2

    प्रोजेक्ट - 85

  • 3

    प्रोजेक्ट स्कॉर्पिन

  • 4

    प्रोजेक्ट पनडुब्बी


Answer:- 1
Explanation:-

प्रोजेक्ट 75 के तहत भारत अगली पीढ़ी के स्वदेशी पनडुब्बी का निर्माण कर रहा है।भारत की दूसरी स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन आईएनएस खंडेरी 28 सितंबर 2019 को नौसेना में शामिल हो गई।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह की मौजूदगी में आईएनएस खंडेरी को नेवी में शामिल किया गया।समुद्र में 350 मीटर की गहराई तक गोता लगाने की क्षमता।यह पनडुब्बी 12 हजार किमी की दूरी तक गहरे समुद्र में सफर कर सकती है।स्कॉर्पीन श्रेणी की बनी पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी है।इसके भीतर कुल 12 टॉरपीडो रखने की व्यवस्था है।इसमें लगी परमानेंटली मैग्नेटाइज्ड प्रपुल्शन मोटर इसी कई विशेषताओं में से एक है।इसकी वजह से यह पनडुब्बी समुद्र में एकदम साइलेंट रहती है, जिससे दुश्मन देश को पता ही नहीं चलेगा कि उसके समुद्री इलाके में कोई पनडुब्बी है। 


Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book