रेबीजः समाप्त करने के लिए टीकाकरण
रेबीजः अवेयरनेस मन्थ
रेबीजः नो हेयर सेल्फी
रेबीजः एक जुट हो जाये
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा हर साल 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है।रेबीज आमतौर पर कुत्तों के काटने अथवा संक्रमित जानवरों से खरोंच लगने के कारण होता है।रेबीज वायरस केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है, जिससे मस्तिष्क में रोग उत्पन्न होता है और अंत में रोगी की मृत्यु होती है।रेबीज का पहला टीका लुईस पाश्चर द्वारा विकसित किया गया था।स्थापना – 7 अप्रैल 1948, मुख्यालय – जिनेवा (स्विटजरलैंड) महासचिव – टैड्रोस ऐडरेनॉम ग़ैबरेयेसस।
Post your Comments