01 अक्टूबर
02 अक्टूबर
03 अक्टूबर
05 अक्टूबर
अंतर्राष्ट्रीय कॉफी संगठन ने साल 2015 में इटली के मिलान में पहला विश्व कॉफी दिवस आयोजित किया था।भारत विश्व का 6 वां सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक देश है।भारत विश्व की कुल 4 प्रतिशत कॉफी का उत्पादन करता है।ब्राजील, वियतनाम, कोलंबिया, इंडोनेशिया तथा इथियोपिया द्वारा किया जाता है।भारत में कॉफी के सबसे बड़े उत्पादक राज्य कर्नाटक (71%), केरल (21 %) तथा तमिलनाडू (5 %) हैं।भारत में उत्पादित की जाने वाली कॉफी का 70 से 80 प्रतिशत हिस्सा निर्यात किया जाता है।भारत के कॉफी उत्पादन के शीर्ष खरीदार इटली, रुस और जर्मनी हैं।भारत में रोबस्टा कॉफी तथा अरेबिका कॉफी का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जाता है।
Post your Comments