आईएमएफ
यूएनओ
यूनिसेफ
डब्लूटीओ
अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग की अटल टिंकरिंग लैब्स तथा यूनिसेफ इंडिया ने गांधीजी की 150 वीं जयंती पर द गांधियन चैलेंज को लांच किया है।इस प्लेटफार्म पर गांधी के सिद्धांतों का उपयोग करके छात्र सतत भारत के लिए अपने इनोवेटिव सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं।महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर अटल नवाचार मिशन, अटल टिंकरिंग लैब्स, यूनिसेफ इंडिया और जेनरेशन अनलिमिटेड द्वारा सम्मिलित रुप से द गांधियन चैलेंज प्रारंभ किया गया।द गांधियन चैलेंज के विजेताओं को नई दिल्ली में नवंबर में बाल दिवस के अवसर पर नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन और यूनिसेफ द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
Post your Comments