हाल ही में किस दक्षिण अमेरिकी देश ने OPEC की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की है -

  • 1चिली
  • 2

    ब्राजील

  • 3

    वेनेजुएला

  • 4इक्वाडोर
Answer:- 4
Explanation:-

  • दक्षिण अमेरिका के देश इक्वाडोर जनवरी 2020 के शुरु में पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) से अलग हो जायेगा।
  • इसकी घोषणा इक्वाडोर के ऊर्जा मंत्रालय ने की है।
  • मंत्रालय के अनुसार, सरकार ने 01 जनवरी 2020 से ओपेक की सदस्यता को समाप्त करने का फैसला लिया है।
  • ओपेक में इक्वाडोर साल 1973 में शामिल हुआ था लेकिन उत्पाद अंश बढ़ाने से इन्कार करने के वजह से साल 1992 में ओपेक से बाहर निकल गया था।
  • लेकिन साल 2007 में पुनः ओपेक में शामिल हो गया था।
  • कतर ने 1 जनवरी 2019 को ओपेक की सदस्यता छोड़ दिया।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book