राजनाथ सिंह
अमित शाह
गजेंद्र शेखावत
नरेन्द्र मोदी
राजनाथ सिंह इस मौके पर फ्रांस में मौजूद थे और उन्होंने शस्त्र पूजा के दौरान राफेल विमान (RB 001) पर ॐ शब्द लिखा है।इस के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान में 35 मिनट तक उड़ान भरी और वो तेजस के बाद राफेल विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षामंत्री भी बने।भारतीय पायलट राफेल उड़ाने और इसके तकनीकी प्रबंधन का प्रशिक्षण लेने के लिए फ्रांस में है और 1,500 घंटों की उड़ान पूरी करने के बाद इस विमान को मई 2020 में भारत लाया जाएगा।
Post your Comments