8 अक्टूबर
9 अक्टूबर
10 अक्टूबर
11 अक्टूबर
इस दिन किन्हीं भी हालात में दिये जाने वाले मृत्युदंड के प्रति विरोध दर्ज कराया जाता है। मृत्युदंड को समाप्त करने वाले देशों को समझाने की कोशिश करें जहाँ अब भी मृत्युदंड जारी है। संयुक्त राष्ट्र के मानवधिकार कार्यालय ने सभी देशों का आह्वान किया है कि वे उस वैश्विक संधि को मंजूरी देकर लागू करें जिसमें मृत्युदंड को खत्म करने का आह्वान किया है। ध्यात्व्य है कि लगभग 170 देशों ने अपने यहाँ मृत्युदंड को या तो औपचारिक रुप से समाप्त कर दिया है यह न्यायिक फैसलों में मौत की सजा सुनाना बंद कर दिया है।चीन मौत की सजा देने वाले देशों में पहले नंबर पर है। वर्ष 2016 में दुनियाभर में जितने भी मृत्युदंड दिये गए उनमें से 87 प्रतिशत के लिए सिर्फ पाँच देश जिम्मेदार थे - चीन, ईरान, सऊदी अरब, इराक और पाकिस्तान।
Post your Comments