मैन बुकर प्राइज - 2019 के लिए किसे चुना गया है - 

  • 1

    पीटर हेन्डके और ओल्गाटोकार्जुक 

  • 2

    नाओमी ओसाका और रानीराम पॉल 

  • 3

    मार्गरेट एडवुड(कनाडा) और बर्नरडाइन एवरिस्तो(ब्रिटेन)

  • 4

    इनमें से कोई नहीं 

Answer:- 3
Explanation:-

कनाडा की रहने वाली मार्गरेट एटवुड को उनकी रचना द टेस्टामेंट के लिए और ब्रिटेन की रहने वाली बर्नरडाइन एवरिस्तो को उनकी रचना गर्ल, वुमन, अदर के लिए संयुक्त रुप से चुना गया है।बुकर प्राइज के इतिहास में साल 1992 के बाद ये पहला मौका है जब यह पुरस्कार दो लोगों को संयुक्त से रुप दे दिया जाएगा।बुकर प्राइज के 50 वर्षों के इतिहास में यह पुरस्कार पाने वाली बर्नरडाइन एवरिस्तो पहली अश्वेत महिला है।जबकि 79 वर्षीय कनाडा मार्गरेट एटवुड यह पुरस्कार पाने वाली अब तक की सबसे उम्रदराज विजेता बन गई हैं।जबकि मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज - 2019 ओमान की लेखिका जोखा अलार्थी को उनके उपन्यास सेलेस्टियल बॉडीज के लिए दिया गया था और जोखा अलार्थी यह पुरस्कार पाने वाली अरबी भाषा की पहली महिला लेखिका है। 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book