डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
अन्ना हजारे
इनमें से कोई नहीं
यह उधमपुर जिले के चेनानी को रामबन जिले के नाशरी से जोड़ती है। यह सुरंग जम्मू - श्रीनगर राजमार्ग (NH - 44) का हिस्सा है जो शिवालिक की पहाड़ियो के बीच बनाई गई है। इसकी लंबाई 9.28 किलोमीटर है।श्यामा प्रसाद मुखर्जी अनुच्छेद 370 के खिलाफ थे। इसके चलते नेहरु की कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद 1951 में उन्होंने जनसंघ की स्थापना की थी। 23 जून, 1953 को जम्मू - कश्मीर की जेल में उनकी मृत्यु हो गई थी। जम्मू - कश्मीर के लिए एक देश, एक विधान, एक प्रधान का जो सपना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था। और जिसके लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया था, वो सपना अब साकार हो गया है।
Post your Comments