केंद्रीय समुद्री पुलिस बल
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
केंद्रीय बार्डर पुलिस
भारतीय तिब्बत पुलिस
गृह मंत्रालय के अनुसार इस बल के गठन के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और इस बल का नेतृत्व एक महानिदेशक रैंक का अधिकारी करेगा।इसके अलावा भारतीय तटरक्षक बल को भी पहले के मुकाबले मजबूत किया जाएगा।वर्तमान में भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक हैं - के नटराजन (कृष्णास्वामी नटराजन) भारत की कुल समुद्री सीमा की लंबाई 7,516 किलोमीटर है, जिसमें राज्य व केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल है। अगर बात करें मुख्य भूमि की तटरेखा की उसकी कुल लंबाई 6100 किलोमीटर है।
Post your Comments