दिहांग में
लद्दाख में
रामेश्वरम् में
डिब्रूगढ़ में
यह पुल श्योक नदी पर 14,650 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है, जो लद्दाख में दुरबुक और दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) को आपस में जोड़ता है। इस पुल का उद्घाटन वर्तमान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया है। इस पुल के द्वारा चीन सीमा पर सैनिकों के पहुंचने में भी काफी कम समय लगेगा।जम्मू – कश्मीर की चीन के साथ लगी 1,597 किमी लंबी सीमा को ALC (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) के नाम से जाना जाता है।इस पुल का नाम दो बार के महावीर चक्र विजेता कर्नल चेवांग रिनचेन के नाम पर रखा गया है।
सर ALC नही LAC है।