उत्तर कोरिया
ईरान
ईराक
दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया एशिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जिसने स्वयं को अपने संवेदनशील कृषि क्षेत्र की सुरक्षा के लिये वर्ष 1995 से ही विकासशील देश की श्रेणी में बनाए हुए रखा था।दक्षिण कोरिया ने वर्तमान में चावल के आयात पर 500%से अधिक का सीमा शुल्क लगा रहा है।दक्षिण कोरिया के द्वारा विकसित देश की श्रेणी में जाने से उसकी आधी कृषि सब्सिडी में कटौती की जाएगी जिसका विरोध वहाँ के किसान कर रहे हैं।विश्व व्यापार संगठन, विश्व में व्यापार संबंधी अवरोधों को दूर कर वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने वाला एक अंतर-सरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 1995 में मराकेश संधि के तहत की गई थी।इसका मुख्यालय जिनेवा में है।वर्तमान में विश्व के 164 देश इसके सदस्य हैं।29 जुलाई, 2016 को अफगानिस्तान इसका 164वाँ सदस्य बना था।
Post your Comments