वाइल्ड पोलियो वायरस टाइप 1
वाइल्ड पोलियो वायरस टाइप 2
वाइल्ड पोलियो वायरस टाइप 3
वाइल्ड पोलियो वायरस टाइप 4
तीनों प्रकार के वाइल्ड पोलियो पक्षाघात और मृत्यु का कारण बन सकते हैं, लेकिन WHO द्वारा उन्मूलन के संदर्भ में वैरोलॉजिकल भिन्नताओं के कारण इन्हें अलग-अलग वर्गीकृत किया जाता है।वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप-2 के उन्मूलन की घोषणा वर्ष 2015 में की जा चुकी है।वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप-1 का उन्मूलन शेष है और यह अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान के क्षेत्रों में अभी भी विद्यमान है।WPV3 का आखिरी मामला उत्तरी नाइजीरिया में वर्ष 2012 में दर्ज किया गया था।वर्ष 2014 में भारत को स्पष्ट रूप से पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित कर दिया गया।
Post your Comments