स्वर्ण
रजत
कांस्य
कोई पदक नहीं
शिवा थापा (63 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) ने मुक्केबाजी के लिए ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते हैं | शिवा थापा ने एकतरफा मुकाबले में कजाखस्तान के राष्ट्रीय चैंपियन और एशियाई कांस्य पदक विजेता सनताली तोलातयेव को 5-0 से हराया. पूजा रानी ने ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी कैटलिन पार्कर को हराकर स्वर्ण पदक जीता |शिव थापा का जन्म - असम पूजा रानी का जन्म - हरियाणा
Post your Comments