यूनेस्को की UCCN सूची में हाल ही में भारत के किस शहर को पाक-कला श्रेणी में शामिल किया गया है?

  • 1

    लखनऊ

  • 2

    उदयपुर

  • 3

    हैदराबाद

  • 4

    अमृतसर

Answer:- 3
Explanation:-

UCCN अथवा यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में मुंबई को फिल्मों के क्रिएटिव शहर का सदस्य घोषित किया है |हैदराबाद को बिरयानी और अन्य स्वादिष्ट पकवानों के लिए व्यंजनों (पाक-कला) की श्रेणी में क्रिएटिव शहर के रूप में नामित किया गया है | यूनेस्को ने UCCN (यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क) सूची में दोनों शहरों को दुनिया भर के 64 अन्य शहरों सहित इस सूची में जोड़ा है | इस सूची में कुल 246 शहर जुड़ चुके हैं | UCCN की स्थापना वर्ष 2004 में की गई थी |यह उन शहरों का एक नेटवर्क है जो अपने-अपने देशों में विभिन्न रचनात्मक एवं सांस्कृतिक प्रथाओं के सक्रिय केंद्र हैं |

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book