हाल ही में विश्व डोपिंग रोधी एंजेसी (WADA) के अध्यक्ष कौन बने हैं -

  • 1एडाल्फ फरारे
  • 2

    जॉनसन मैकेन्जे

  • 3

    जॉर्ज हेनले

  • 4

    विटोल्ड बांका

Answer:- 4
Explanation:-

WADA का अर्थ है World Anti-Doping Agency (विश्व डोपिंग विरोधी संस्था या विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी)वाडा एक अंतर्राष्ट्रीय एंजेसी है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने खेलों में, खिलाड़ियों द्वारा ली जाने वाली नशीली दवाओं (ड्रग्स) के बढ़ते उपयोग को रोकना है।इसकी स्थापना 10 नवंबर, 1999 को स्विट्जरलैंड के लुसाने शहर में की गई थी।वर्तमान में वाडा का मुख्यालय कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर में है।जबकि हमारे देश होने खेलों में नशीली दवाओं (ड्रग्स) के उपयोग को रोकने के लिए National Anti-Doping Agency (NADA) की स्थापना की गई है।नाडा भारत की एकमात्र एंटी डोपिंग एजेंसी है जिसे अंतर्राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की मान्यता प्राप्त है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book