कांक्षी वैश्य
पूनम भटनाकर
ज्योति शर्मा
हाल ही में लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति शर्मा को भारतीय सेना की महिला जज एडवोकेट जनरल अफसर बनाया गया है और अब वो सैन्य विधि विशेषज्ञ के रुप में पूर्वी अफ्रीकी देश सेशेल्स में अपनी सेवाएं देंगी।भारतीय सेना की जज एडवोकेट जनरल एक अलग शाखा है, जिसमें कानूनी रुप से योग्य सेना के अधिकारी शामिल होते हैं और ये अधिकारी भारतीय सेना को सभी पहलुओं पर कानूनी मदद प्रदान करते हैं।थल सेना दिवस कब मनाया जाता है - 15 जनवरी को।
Post your Comments