तुषार भारती
राकेश जौहरी
नागेन्द्र मिश्रा
डॉ. तुषार भारती को भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) के ब्रिक्स आर्थिक शोध पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया।उन्हें यह पुरस्कार उनके विकासशील देशों में शिक्षा एवं संस्थाओं पर आलेख के लिए दिया गया।उन्हें यह पुरस्कार 12 नवंबर, 2019 को रिओ डी जेनेरो, ब्राजील में आयोजित 9वें वार्षिक ब्रिक्स वित्तीय फोरम के दौरान दिया गया है।ब्रिक्स आर्थिक शोध पुरस्कारसाल 2016 में ब्रिक्स फोरम की अध्यक्षता भारत ने की थी और उसी साल ब्रिक्स अंतरबैंक सहयोग व्यवस्था की अध्यक्षता एक्ज़िम बैंक ने की थी।साल 2016 में ही एक्ज़िम बैंक द्वारा ब्रिक्स आर्थिक शोध पुरस्कार की स्थापना की गई।इस पुरस्कार का उद्देश्य ब्रिक्स देशों की अर्थव्यवस्थाओं के लिए प्रासंगिक शोध को बढ़ावा और प्रोत्साहन देना है।
Post your Comments