नासा ने किस सबसे दूर ब्रह्मांडीय निकाय का नाम बदलकर अरोकोथ कर दिया है -

  • 1

    अल्टिमा सेंचुरी

  • 2

    अल्टिमा थुले

  • 3

    फॉल्कन

  • 4

    अपोलो 11

Answer:- 2
Explanation:-

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने धरती से सबसे दूर अंतरिक्ष चट्टान अल्टिमा थुले का नाम बदलकर अरोकोथ कर दिया है।पृथ्वी से ये अब तक का सबसे दूर स्थित पिंड है।अल्टिमा थुले प्लूटो से करीब एक बिलियन (1.6 बिलियन किलोमीटर) मील दूर है। इस कुइपर बेल्ट ऑब्जेक्ट को वर्ष 2014 में हबल स्पेस टेलीस्कोप द्वारा खोजा गया था।अभी तक आधिकारिक तौर पर इसे 2014 MU69 के रूप में जाना जाता था और अल्टिमा थुले उपनाम दिया गया था।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book