मार्क जुकरबर्ग
वॉरेन बफे
बिल गेट्स
जेफ बेजोस
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (64) दो साल बाद फिर से दुनिया के सबसे अमीर बन गए हैं।अक्टूबर 2017 में गेट्स को पीछे छोड़ने वाले जेफ बेजोस (55) 15 अक्टूबर को दूसरे नंबर पर फिसल गए।नेटवर्थ ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के ताजा आंकड़े के मुताबिक बिगेट्स का नेटवर्थ 110 अरब डॉलर (7.89 लाख करोड़ रुपए) हो गया है।जबकि जेफ बेजोस का नेटवर्थ 109 अबर डॉलर (7.39 लाख करोड़ रुपए) है।तीसरे नंबर पर बर्नाड अरनॉल्ट, LVMH, फ्रांस।चौथे नंबर पर वॉरेन बफेट, बर्कशायर हैथवे।पांचवे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक।
Post your Comments