डाक सेवा
बस सेवा
रेल सेवा
इनमें से कोई नहीं
पाकिस्तान ने डाक सेवा लगभग तीन महीनों तक निलंबित रखने के बाद फिर से बहाल कर दी है।हमारे देश में कुल 28 विदेशीं पोस्ट ऑफिस हैं।ये पोस्ट ऑफिस विदेशी डाक सेवाओं का काम देखते हैं।इनमें से दिल्ली तथा मुंबई के विदेशी पोस्ट - ऑफिस पाकिस्तान से जुड़ी डाक को देखते हैं।राजधानी - इस्लामाबाद, प्रधानमंत्री - इमरान खान, राष्ट्रपति - आरिफ अल्वी, संसद - नेशनल असेंबली।राष्ट्रीय पेय पदार्थ - गन्ने का रस, राष्ट्रीय मिठाई - गुलाब जामुन।करतापुर कॉरिडोर का उद्धाटन किसके द्वारा किया गया है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा।करतापर कॉरिडोर का उद्धाटन 8 नवंबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।
Post your Comments