ISRO
JAXA
NASA
ISEA
NASA ने शनि ग्रह के सबसे बड़े चंद्रमा ‘टाइटन’ की पहली ‘ग्लोबल जियॉलाजिकल’ मैपिंग’ पूरी कर ली है।नासा की जेट प्रोप्लसन लेबोरेटरी (जेपीएल) द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इसमें रेत के टीले, झीलें, मैदानी क्षेत्रों के अलावा ज्वालामुखी के क्रेटर और अन्य दुर्गम स्थान शामिल हैं।वैज्ञानिकों का कहना है कि टाइटन में मीथेन तथा ईथेन की बारिश होती है और ये टाइटन के अति ठंडे माहौल में तरल पदार्थ की तरह प्रतीत होते हैं।साथ ही सबसे अधिक चंद्रमा के मामले में शनि ने बृहस्पति को पीछे छोड़ा।शनि के 20 नये उपग्रह मिले जिससे उपग्रहों की संख्या बढ़कर 82 हो गयी।बृहस्पति के 12 नये उपग्रह मिले जिससे इनकी संख्या बढ़कर 79 हो गयी।
Post your Comments