X-21 टरबाइन
MP-11 लेवल
X-57 मैक्सवेल
IA-67 स्काई
अमेरिकी अंतिरक्ष एजेंसी नासा ने प्रथम प्रायोगिक इलेक्ट्रिक विमान को लॉन्च किया है।नासा द्वारा इस विमान को X-57 ‘मैक्सवेल’ नाम दिया गया है।X-57 मैक्सवेल में 14 इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल की जायेंगी, जिन्हें विशेष रूप से तैयार की गयी लिथियम आयन बैटरीज से उर्जा मिलेगी।इस विमान का निर्माण 2015 से किया जा रहा है तथा इसमें अभी भी विकास किया जा रहा है।इसकी पहली संभावित उड़ान दिसंबर 2020 को तय की गई है।
Post your Comments