मनाली (हिमाचल प्रदेश)
काजवे बे (हांगकांग)
खान मार्केट (दिल्ली)
तारदेव (मुम्बई)
यह सूची मेन स्ट्रीट एक्रॉस द वर्ल्ड - 2019 के नाम से जारी की गई है, जिसमें दिल्ली में स्थित खान मार्केट को 20 वें स्थान पर रखा गया है। इस सूची के आधार पर दिल्ली की खान मार्केट में जमीन का किराया 17 हजार रुपये प्रति वर्गफुट सलाना है। सिंतबर 2019 में देश का सबसे मंहगा आवासीय इलाका किसे माना गया है - तारदेव (मुम्बई) क्योंकि यहां पर घरों की औसत कीमत 56,200 रुपये प्रति वर्गफीट से अधिक है।
Post your Comments