हाल ही में राष्ट्रपति ने राज्यसभा के कितने सत्र पुरे होने के अवसर पर एक सिक्का जारी किया है -

  • 1

    150 सत्र

  • 2

    250 सत्र

  • 3

    280 सत्र

  • 4

    300 सत्र

Answer:- 2
Explanation:-

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने 250 रुपये का एक सिक्का जारी किया है, जिसके एक ओर सत्यमेव जयते लिखा है और दूसरी ओर संसद भवन का चित्र अंकित किया गया है। भारतीय संसद के उच्च सदन (अपर हाउस) को किस नाम से जाना जाता है - राज्य सभा। राज्य सभा में सीटों की अधिकतम संख्या कितनी है - 250। जबकि वर्तमान में राज्यसभा सदस्यों की संख्या 245 है। राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है - 12। राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फिल्म अभिनेत्री कौन थी - नरगिस दत्त। जबकि राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले प्रथम अभिनेता पृथ्वीराज कपूर थे।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book